जनता के आशीर्वाद से मुझे मिलती है शक्ति: रणधीर
सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि जनता का अटूट विश्वास, आशीर्वाद व लगाव मुझे उनके बीच लगातार गुजारने की शक्ति मिलती है। शनिवार को पांच पंचायत में जरूरतमंदों के बीच 4200 कंबल वितरण करने के दौरान यह बातें उन्होंने कही। कहा कि लक्ष्य पूरा करके ही अभियान पर पूर्ण विराम लगाएंगे। विधायक सिंह ने कहा कि मेरा उदय सारठ की राजनीति में विकास और सेवा के लिए हुआ है। जब तक सारठ की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलता रहेगा, मैं अपने अभियान में जुटा रहूंगा। आवाम के आशीर्वाद से मुझे ईश्वरीय शक्ति मिलती है। जिसके कारण मैं उनके बीच रोजाना कम से कम 18 घंटे गुजारता हूं। उन्होंने आगे बताया कि सारठ प्रखंड के बभनगामा, पथरडा, बोचबांघ, बंसहाटांड़ व नवादा पंचायत में गरीब गुरुवा लोगों के बीच अपने कार्यकर्ताओं की मदद से कंबल लगातार वितरण किया। दर्जनों गांव के लोगों ने इसका लाभ लिया।हमारा यह अभियान 25000 कंबल वितरण तक जारी रहेगा। मौके पर पंचानन पंडित, दीपक सिंह, गौतम सिंह, बलराम यादव, प्रदीप यादव, सोहन बिष्टू, रविंद्र नाथ तिवारी, अनिल यादव, बबलू गुप्ता, लक्ष्मण मेहरा, मुकेश बाउरी, संजय तिवारी मौजूद थे।
कंबल वितरण के दौरान जनता को अभिवादन करते विधायक रणधीर सिंह