ट्रक पर सवार लोग शादी से लौट रहे थे, पुल पर अचानक हुआ कुछ ऐसा, चली गई 71 लोगों की जान
अदीस अबाबा. इथियोपिया में एक ट्रक के नदी में गिरने से कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी दक्षिणी सिदामा क्षेत्रीय सरकार के प्रवक्ता के एक बयान में दी गई है. क्षेत्रीय संचार ब्यूरो ने रविवार देर रात जारी एक बयान में बताया कि यह हादसा बोना जिले में हुआ. सिदामा क्षेत्रीय सरकार के प्रवक्ता वोसेन्येलेह सिमियन ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 68 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पांच लोग गंभीर हालत में हैं और बोना जनरल अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.
रविवार देर रात जारी बयान में क्षेत्रीय संचार ब्यूरो ने मृतकों की संख्या 60 बताई थी. वोसेन्येलेह ने बताया कि ट्रक पुल से फिसल गया और नदी में गिर गया. इस सड़क पर कई मोड़ थे. कुछ यात्री शादी समारोह से लौट रहे थे और कुछ परिवारों ने अपने कई सदस्यों को खो दिया. उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रीय ट्रैफिक पुलिस ने रिपोर्ट किया कि ट्रक ओवरलोडेड था, जो संभवतः हादसे का कारण बना.
राज्य संचालित इथियोपियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (EBC) ने भी बताया कि जब रविवार को यह हादसा हुआ तो यात्री शादी में जा रहे थे. इथियोपिया में घातक सड़क दुर्घटनाएं आम हैं. जहां ड्राइविंग मानक खराब हैं और कई वाहन अच्छी स्थिति में नहीं होते. इसी तरह 2018 में इथियोपिया के पहाड़ी उत्तरी इलाके में एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर छात्र थे.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 18:29 IST