विदेश

ठंड से हैं परेशान? ये रिपोर्ट पढ़कर हो जाएंगे पसीना-पसीना! 2025 को लेकर ‘मौसम विभाग’ की चेतावनी उड़ा देगी होश

नई दिल्‍ली. इस वक्‍त पूरे उत्‍तर भारत में ठंड का कहर है. शीतलहर ने पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान सहित दिल्‍ली-एनसीआर और उत्‍तर प्रदेश जैसे राज्‍यों को बुरी तरह से जकड़ा हुआ. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कब इस ठंड से राहत मिलेगी. इसी बीच दुनिया के मौसम विभाग यानी WMO की तरफ से गर्मी को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने सोमवार को चेतावनी दी कि 2024 का रिकॉर्ड तोड़ने वाला तापमान अगले साल भी जारी यानी 2025 में भी जारी रहेगा. ऐसा इसलिए होगा क्‍योंकि ग्रीनहाउस गैस (GHG) का स्तर रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. ऐसे में नए साल पर रिकॉर्ड गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

मतलब साफ है कि लोगों को गर्मी में भीषण लू के थपेड़ों से दो चार होना होगा. गर्मी इस कदर कहर ढहाएगी कि लोगों के लिए इसे बर्दाश्‍त कर पाना भी मुश्किल साबित होगा. यह चेतावनी जारी की गई कि साल 2025 दुनिया के नजरिए से तीन सबसे गर्म सालों में से एक हो सकते हैं. इससे पहले 2023 और 2024 भी काफी ज्‍यादा गर्म रहे थे. WMO का मानना है कि साल 2024 रिकॉर्ड पर सबसे गर्म साल होने वाला है. यह अब लगभग साफ है कि पहली बार पेरिस समझौते की सीमा 1.5 डिग्री सेल्सियस से यह ज्‍यादा होने वाला है.

पेरिस समझौता भी छूटा पीछे! 
पेरिस समझौते का लक्ष्‍य वैश्विक औसत तापमान में बढ़ोतरी को पूर्व-औद्योगिक स्तर से 2°C से नीचे रखना है. साथ ही समझौते के तहत वैश्विक औसत तापमान को 1.5°C तक सीमित रखने का प्रयास करने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. एक दिन पहले ही युनाइटेड नेशन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपने न्‍यू ईयर संदेश में कहा है कि पृथ्‍वी पर सबसे गर्म दस साल पिछले 10 सालों में ही आए हैं, जिसमें 2024 भी शामिल है. WMO की रिसर्च का जिक्र करते हुए उन्‍होंने साल 2015 से 2024 को रिकॉर्ड पर सबसे गर्म दस साल करार दिया. हमें बर्बादी के इस रास्ते से बाहर निकलना होगा और हमारे पास खोने के लिए ज्‍यादा समय नहीं है.

FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 14:08 IST

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Hello
Have a question?