खेल

IND vs ZIM: रियान पराग, ध्रुव जुरेल और अभिषेक शर्मा के बाद एक और खिलाड़ी ने किया डेब्यू, IPL में ठोके थे 527 रन

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में साई सुदर्शन ने डेब्यू किया. साई सुदर्शन भारत के उभरते हुए क्रिकेटर हैं. 23 साल की उम्र में सुदर्शन को टी20 इंटरनेशनल कैप मिली. साल 2023 में वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू कर चुके हैं. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में रियान पराग, ध्रुव जुरेल और अभिषेक शर्मा ने डेब्यू किया था.

शुभमन गिल ने टॉस के दौरान कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. बैटिंग करना हमारे लिए अच्छी ऑप्शन है. पिच ड्राई लग रही है. हमें बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. खलील अहमद की जगह हमनें साईं सुदर्शन को मौका दिया है. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. सुदर्शन साल 2022 में पहली बार आईपीएल के दौरान चर्चा में आए थे. जब उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? जय शाह ने कर दिया ऐलान

उन्होंने 5 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 145 रन बनाए थे. सुदर्शन की इस बेहतरीन प्रतिभा को देखते हुए गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रीटेन कर लिया. इस लेफ्ट हैंड बैटर ने आईपीएल के 16वें सीजन में भी जबरदस्त प्रदर्शन से समां बांध दिया था. वहीं, आईपीएल 2024 में उन्होंने 12 मैच में 527 रन बनाए थे. उन्होंने गुजरात के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी.

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार

Tags: India vs Zimbabwe, Team india

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Hello
Have a question?