IND vs ZIM 2nd T20 Live Score: भारत को बड़ा झटका, कप्तान शुभमन गिल सस्ते में लौटे पवेलियन – ind vs zim live cricket score 2nd t20i match today india vs zimbabwe latest scorecard playing 11 updates at harare
नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीमें दूसरे टी20 में आज (रविवार) हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आमने सामने हैं. टीम इंडिया पहला टी20 मैच हार चुकी है. वह दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरी है. वहीं मेजबान जिम्बाब्वे की टीम सीरीज में बढ़त को दोगुना करना चाहेगी. भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं जबकि जिम्बाब्वे टीम की कमान सिकंदर रजा के हाथों में है. पहले टी20 में जिम्बाब्वे ने भारत को 102 रन पर ढेर कर दिया था. मेजबानों ने 115 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया. भारतीय बल्लेबाज पहले मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे. कप्तान शुभमन गिल ने भी मैच के बाद कहा कि टीम की खराब बल्लेबाजी उन्हें ले डूबी. कप्तान ने खुद को भी हार का जिम्मेदार बताया था. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है.
एक सप्ताह पहले भारत ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम किया था. ठीक एक सप्ताह बाद उसे जिम्बाब्वे ने इसी फॉर्मेट में बुरी तरह हरा दिया. हालांकि जो टीम जिम्बाब्वे में खेल रही है उस टीम में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सिर्फ कुछ ही खिलाड़ी जिम्बाब्वे के स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं. और वो भी तीसरे टी20 से पहले जिम्बाब्वे नहीं पहुंच पाएंगे. बीसीसीआई ने युवा टीम को जिम्बाब्वे के दौरे पर भेजा है जिसमें आईपीएल के स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.
पहले टी20 में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में अनुभव की कमी साफ तौर पर दिखी. स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 विकेट अपने नाम किए लेकिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. जिम्बाब्वे के लिए चतारा और सिकंदर रजा ने 3-3 विकेट लिए.
दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, साई सुदर्शन.
जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11: वेस्ले मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा.