ISIS ने ली बम धमाकों की जिम्मेदारी, पर ईरान को नहीं हो रहा यकीन, जानें क्यों इजरायल पर जता रहा शक
नई दिल्ली. ईरान के किरमान शहर में पूर्व आर्मी जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी के दिन आतंकवादी हमले में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस हमले की जिम्मेदारी खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले आतंकवादी संगठन ISIS ने ली है. हालांकि ईरान को आईएसआईएस के इस दाव पर यकीन नहीं है और वह हर एंगल से इस आतंकवादी हमले की जांच कर रहा है.
दिल्ली में ईरान के कल्चरल काउंसलर डॉक्टर एफ फरीद असर ने कहा, ‘ISIS को खत्म करने में जनरल कासिम सुलेमानी का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा और जो आतंकवादी हमला हुआ उसके पीछे जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद भी जलन जैसी चीज हो सकती है.’
हालांकि डॉक्टर एफ फरीद कहते हैं कि आईएसआईएस कई तरीके से आतंकी हमलों को अंजाम देता है. इस हमलों के लिए लोगों को किराए पर लेकर तैयार करता है. लेकिन उसके पास वह ताकत नहीं है कि वह ईरान में इस तरह के हमले को अंजाम दे सके. इसलिए इस मामले की हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. हमारी एजेंसियां कम कर रही हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका इस मामले से लोकल सपोर्ट के तहत लिंक था.
ये भी पढ़ें- जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी कार्यक्रम के दौरान बम धमाके, 103 लोगों की मौत
ईरान को इजरायल पर क्यों हो रहा शक
डॉक्टर असर ने कहा कि आईएसआईएस द्वारा इस हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद सबसे ज्यादा खुश होने वाला देश इजरायल था और अब तक साइंटिस्ट या फौजी अफसरों सहित हमारे लोगों की हत्या की जितनी भी घटनाएं हुई हैं उनके पीछे इजरायल का हाथ पाया गया है.
इस ईरानी कल्चरल काउंसलर ने कहा, ‘जहां तक इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध का मामला है, हमने पहले दिन से ही अपना वैचारिक समर्थन हमास को दिया है, लेकिन युद्ध में किसी तरह से भी ईरान शामिल नहीं है.
‘3 मोर्चों पर जंग लड़ रहा ईरान’
वह कहते हैं, ‘ईरान तीन अलग-अलग मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है, जिनमें एक मोर्चा अमेरिका का केपीटलाइज्म है. दूसरा मोर्चा इस्लामी देशों में हस्तक्षेप और उन पर कब्जा करने की जो षड्यंत्र किए जा रहे हैं, ईरान उसके खिलाफ है. वहीं तीसरा मोर्चा आतंकवाद के विरुद्ध है. डॉक्टर असर कहते हैं, ‘ईरान पर जो आतंकवाद फैलाने के आरोप लगाए जाते हैं, वह निराधार हैं और जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी पर जिस तरह का आतंकवादी हमला हुआ, उससे साफ है कि ईरान खुद आतंकवाद का सामना कर रहा है.’
.
Tags: Bomb Blast, Iran, ISIS, Israel
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 15:04 IST