राष्ट्रीय
जयपुर. NEET विवाद को लेकर आज राजस्थान में बवाल मचने वाला है. नीट परीक्षा में धांधली को लेकर प्रदेश के कोटा, भरतपुर और जोधपुर समेत कई जगहों पर यूथ कांग्रेस ट्रेनें रोकेगी. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए संभावित प्रदर्शन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. जोधपुर में सुबह 10.30 बजे बैनाड़ रेलवे स्टेशन कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र होंगे और नीट पेपर लीक का विरोध जताएंगे. नीट परीक्षा धांधली और बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस पूरे कोटा संभाग 12 बजे ट्रेनें रोकेगी.
भरतपुर में भी यूथ कांग्रेस रेल रोको प्रदर्शन करेगी. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. यहां यूथ कांग्रेस सुबह 11 अपनी ताकत दिखाएगी. दूसरी तरफ जयपुर में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाके पावर फेलियर से जूझते रहे. राजधानी जयपुर में 2 दर्जन से ज्यादा इलाकों में रातभर बिजली गुल रही. वहीं सड़कों जलभराव के कारण लोगों के खासी परेशानियां उठानी पड़ रही है.