एंटरटेनमेंट
TOP Actress की बेटी के करियर पर भारी पड़ा अफेयर, गुस्साई मां ने म्यूजिक डायरेक्टर को दिखाए दिन में तारे!
02
4 जूलाई 1969 में जन्मीं प्रतिभा ने ‘महबूब मेरे महबूब’ से डेब्यू करने के बाद ‘कल की आवाज’, ‘दिल है बेताब’, ‘पोकिरी राजा’ (तेलुगु भाषा) ,’एक था राजा’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कोई किसी से कम नहीं’, ‘जंजीर’ और ‘ले चल अपने संग’ जैसी फिल्मों में काम किया. वह 1992 से 2000 तक फिल्मों में एक्टिव थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्में करना छोड़ दिया. प्रतिभा को आखिरी बार साल 2000 में आई फिल्म ‘ले चल अपने संग’ में देखा गया था. ( फोटो साभार Pinterest)